लखनऊ के काकोरी में ATS का बड़ा आपरेशन, विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार

By: Pinki Sun, 11 July 2021 2:38:39

लखनऊ के काकोरी में ATS का बड़ा आपरेशन, विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा इलाके में UP ATS सर्च ऑपरेशन चला रही है। यहां ATS को एक गैराज में अलकायदा के आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। इसके बाद की कार्रवाई में दो आतंकियों पकड़ गया है। जबकि तीन घरों में कमांडो तलाशी कर रहे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि घर में भारी मात्रा में बम और बारूद बरामद हुए हैं। ATS ने गैराज मकान के आसपास के 500 मीटर दायरे में बने घरों को खाली करा लिया है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर है।

ATS अफसरों के मुताबिक ऑपरेशन खत्म होने के बाद दी ही कुछ बोला जा सकता है। कुछ संदिग्ध लोगों के यहां होने के इनपुट मिले थे। बम बनाने के सामान मिलने की भी सूचना है। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर बुलाया गया है। बताया जाता है कि आतंकी किसी बड़े हमले के फिराक में थे।

दरअसल, एटीएस काफी दिनों से इस घर पर नजर बनाए हुई थी। संदिग्ध गतिविधायों के चलते एटीएस के मुखबिर इस घर पर निगरानी बनाए हुए थे। कहा जा रहा है कि जानकारी पुख्ता होने पर एटीएस ने आज ये ऑपरेशन शुरू किया है। मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद है। बताया जा रहा है कि जिस मकान को एटीएस ने घेरा है वह शाहिद नाम के एक शख्स का है। यहां पर तीन चार संदिग्ध युवक कई दिनों से आ जा रहे थे। जिसमें से दो एटीएस के हिरासत में हैं, जिससे पूछताछ जारी है। उसी से मिली जानकारी के बाद एटीएस ने इस घर को घेरा है और सर्च ऑपरेशन जारी है। IG जीके गोस्वामी की अगुवाई में हो रहे इस ऑपरेशन में अभी तक दो प्रेशर कूकर बम, टाइम बम और भारी मात्रा में असलहे बरामद हुए हैं।

पहले आतंकी का नाम शाहिद उर्फ गुड्डू बताया जा रहा है, जो उन्नाव का रहने वाला है। उसी के घर में दूसरा आतंकी भी छिपा हुआ था। दूसरे का नाम वसीम बताया जा रहा है। दोनों ट्रेनिंग प्राप्त आतंकी हैं। घर में काफी गोला-बारूद होने की भी सूचना है।

ये भी पढ़े :

# मध्य प्रदेश में निकली मेडिकल ऑफिसर पदों पर नौकरियां, इंटरव्यू में परफॉरमेंस के अनुसार होगा चयन

# ‘ये जवानी है दीवानी’ फेम एवलिन शर्मा के घर जल्द आएगा नन्हा मेहमान, ऑस्ट्रेलिया में हुई थी शादी

# कोरोना के डेल्टा वैरिएंट को US के टॉप इंस्टीट्यूट ने बताया सबसे खतरनाक, पूरी दुनिया को सचेत रहने की दी सलाह

# कोरोना के दो वैरिएंट्स से संक्रमित हुई महिला, अस्पताल में मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com